दिल्‍ली में 18-44 साल वालों के लिए नहीं है वैक्सीन, सभी वैक्सिनेशन सेंटरों को किया गया बंद

By: Pinki Sun, 30 May 2021 11:07:18

दिल्‍ली में 18-44 साल वालों के लिए नहीं है वैक्सीन, सभी वैक्सिनेशन सेंटरों को किया गया बंद

दिल्‍ली में कोरोना वैक्‍सीन का संकट बढ़ता जा रहा है। दिल्‍ली में फिलहाल 18 से 44 साल की उम्र वालों के लिए वैक्‍सीन नहीं हैं। ऐसे में इनके लिए मई पहले हफ्ते में खोले गए सभी वैक्सिनेशन सेंटरों को बंद कर दिया गया है। दिल्ली में भारत बायोटेक की कोवैक्‍सीन का सिर्फ दो दिन का स्‍टॉक बचा हुआ है। जबकि सीरम इंस्‍टीट्यूट की कोविशील्‍ड का 14 दिन का स्‍टॉक है। हालांकि यह स्‍टॉक सिर्फ हेल्‍थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वकर्स, 45 की उम्र पार कर चुके लोगों के लिए है। दिल्‍ली में 18 से 44 साल के लोगों के लिए तीन मई से टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू हुई थी। हालांकि वैक्‍सीन की कमी के बाद अब जून में लोगों को सिर्फ कोवैक्‍सीन की दूसरी डोज ही दी जाएगी। दिल्‍ली सरकार को जून में कोवैक्‍सीन की 91,960 कोवैक्‍सीन की डोज मिलने की उम्‍मीद है।

दिल्‍ली कोविड वैक्सिनेशन बुलेटिन के अनुसार 30 मई को जारी आंकड़े बता रहे हैं कि दिल्‍ली में हेल्‍थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स के अलावा 45 से ऊपर वालों के लिए 495 लोकेशनों पर 717 वैक्सिनेशन सेंटर बनाए गए हैं। जिनकी क्षमता 88 हजार प्रति दिन है।

कोरोना के मामलों की बात करें तो आज फिर पिछले 24 घंटे में दिल्‍ली में एक हजार से कम मामले सामने आए हैं। दिल्‍ली में 68 दिन बाद सबसे कम मामले सामने आए हैं। वहीं इससे दोगुनी संख्‍या में लोग ठीक होकर घर लौटे हैं। यही वजह है कि सोमवार से अब लॉकडाउन में ढील दी जा रही है। हालांकि दिल्‍ली के बाजारों को अभी भी नहीं खोला जा रहा है।

ये भी पढ़े :

# महाराष्ट्र में 15 दिन बढ़ा लॉकडाउन, उद्धव बोले - हमें अपनी सुरक्षा कम नहीं करनी चाहिए

# कोरोना का कहर : पिता की मौत से संभल भी नहीं पाया था परिवार और 2 दिन बाद ही मां की भी मृत्यु

# दिल्ली: सरकार की हर शर्त मनाने को तैयार व्यापारी, कहा - 41 दिनों से दुकाने बंद है, वित्तीय संकट का करना पड़ रहा सामना

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com